
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर। पीहर पक्ष की रिपोर्ट पर पति समेत चार के खिलाफ मामला दर्ज ओसियां के निकटवर्ती ग्राम एकलखोरी स्थित शिवनगर में शनिवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। साथ ही एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान 21 वर्षीय भीखी के रूप में हुई है, जिसकी शादी करीब डेढ़ वर्ष पूर्व राकेश पुत्र शैतानाराम, निवासी शिवनगर, से हुई थी। शनिवार को उसकी मौत की सूचना मिलने पर पीहर पक्ष के लोग ओसियां उप जिला अस्पताल पहुंचे, जहां शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
पीहर पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप
मृतका के पिता लादूराम निवासी भीकमकोर ने ओसियां थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि शादी के कुछ समय बाद से ही उनकी बेटी को दहेज को लेकर ससुराल में प्रताड़ित किया जा रहा था। उन्होंने बेटी की मौत को ससुराल पक्ष द्वारा की गई हत्या बताया है। पुलिस ने लादूराम की शिकायत पर मृतका के पति राकेश, सास, ससुर और ननद के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच वृत्ताधिकारी जब्बरसिंह चारण कर रहे हैं।


