
PALI SIROHI ONLINE
जालोर। जालोर व सिरोही की सीमा पर मडिया से पावटी जाने वाली सड़क पर रविवार को एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें रेवदर निवासी नरेश की मौत हो गई। पिकअप में सवार 2 महिला समेत 7 लोग घायल हो गए। 3 को गंभीर घायल होने पर पालनपुर रेफर कर दिया।
2 महिला सहित 8 मजदूर रविवार को जसवंतपुरा से पिकअप में सवार होकर होकर जसवंतपुरा से मडिया की ओर जा रहे थे। इसी दौरान जालोर-सिरोही सीमा पर पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। सूचना पर पहुंची जसवंतपुरा पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से जसवंतपुरा में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। जिसमे सिरोही के रेवदर थाना क्षेत्र स्थित निंबज गांव निवासी एक युवक की नरेश (25) पुत्र हरिराम भील की मौत हो गई।
जसवंतपुरा थानाधिकारी गुमानसिंह भाटी ने बताया कि घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे और घायलों को जसवंतपुरा सामुदायिक केंद्र पहुंचाया। लेकिन घटना सिरोही जिले के कांलेन्द्री थाना क्षेत्र में होने से उस थाने की पुलिस को सूचना दी है। आने के बाद शव का जसवंतपुरा की मॉच्र्युरी में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौपा जाएगा।
वही घटना में अन्य जसवंतपुरा निवासी भैराराम (23) पुत्र मगाजी भील, सुरेश (20) पुत्र संदूराम भील, कृष्ण कुमार (18) पुत्र हरिराम, आवंटी निवासी दरगाराम (25) पुत्र गेलाराम, जमका देवी पत्नी हरियाराम, कलापुरा पिंकी पुत्री पारस भील गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज चल रहा हैं।


