
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
पोमावा में उच्च जलाशय के निर्माण कार्य का शिलान्यास
-सुमेरपुर सहित चार विधानसभा क्षेत्रों में होंगे कार्य
तखतगढ 18 मई;(खीमाराम मेवाडा) जवाई बांध आधारित पेयजल परियोजना (कलस्टर-1) जल जीवन मिशन (जेजेएम) 99 विलेज स्कीम के तहत सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव पोमावा में उच्च जलाशय के निर्माण कार्य का शिलान्यास पशुपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने पूजा-अर्चना के साथ किया। मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि जेजेएम की 99 विलेज स्कीम के तहत 112 करोड़ रुपए की लागत से सुमेरपुर, सोजत, बाली व मारवाड़ जंक्शन विधानसभा क्षेत्र के 99 गांवों व 100 ढाणियों में 33 ओएचएसआर, एक सीडब्लयूआर व दो पंप हाउस का निर्माण किया जाएगा। इसके तहत करीब एक हजार किमी. लंबी पाइपलाइन बिछाने का कार्य किया जाएगा।
सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र में 45 गांवों में 20 उच्च जलाशयों का निर्माण कार्य होगा। पोमावा में 75 हजार लीटर व मोरड़ु में 50 हजार लीटर क्षमता के उच्च जलाशय का निर्माण होगा। यह कार्य आगामी एक वर्ष में पूरा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार का एक ही लक्ष्य है कि हर घर को शुद्ध पानी मिले। इसके लिए जल जीवन मिशन योजना के तहत प्रदेशभर के गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक पाइपलाइन बिछाने, ओएचएसआर, सीडब्लयूआर व पंप हाउस के निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में इन कार्यों को निर्धारित अवधि में पूरा करवाने के हरसंभंव प्रयास किए जा रहे हैं।
इस परियोजना के तहत आवंटित कार्य संबंधित फर्म द्धारा केवल 5 फीसदी ही किया गया था, और पिछले कुछ अरसे से यह कार्य बंद पड़ा था। केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत के प्रयासों के बाद अब यह कार्य अन्य फर्म को सबलेट करने के बाद पुन: शुरू हो पाए हैं। ग्रामीणों के सहयोग से पोमावा में आयोजित शिलान्यास समारोह में सुमेरपुर के उप प्रधान गजेंद्र सिंह राणावत, सरपंच श्रीमती सोहनकंवर राठौड़, पूर्व सरपंच रूपाराम देवासी, उप सरपंच रमेश सिंह राजपुरोहित, समाजसेवी गोविंद सिंह राठौड़, गिरीराज सिंह राणावत मौजूद रहे।
मंदिर व गौशाला के कार्यक्रमों में हुए शामिल
