
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर के सबसे व्यस्ततम मार्ग पर गुरुवार सुबह पुलिस कमांड कंट्रोल सेंटर के सामने फुटपाथ पर एक कट्टे में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। इसकी सूचना मिलने पर उदय मंदिर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर एमजीएच मॉर्च्यूरी में रखवाया। प्रारंभिक जांच से यह शव किसी खानाबदोश महिला का लग रहा है। फिलहाल इसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।
उदय मंदिर पुलिस ने बताया कि करीब साढ़े आठ बजे सूचना मिली थी कि पुलिस कमांड कंट्रोल सेंटर के सामने फुटपाथ पर एक कट्टे में शव पड़ा है। इस पर चेतक टीम को मौके पर भेजा गया। प्रारंभिक पड़ताल करने पर सामने आया कि करीब 40 वर्षीय महिला का शव इस कट्टे में है। इसके हाथ-पैर बंधे थे। इस फुटपाथ पर ही कुछ दूरी पर काफी खानाबदोश रात को यहीं पर सोते रहते हैं।
पुलिस आशंका जता रही है कि रात को ब्लैक आउट के दौरान ही कोई कट्टा यहां फेंक कर चला गया। हालांकि पुलिस की टीमें क्षेत्र में रात को फुटपाथ पर सोने वाले खानाबदोशों से पूछताछ कर उसकी शिनाख्त के प्रयास कर रही है।


