
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-जोधपुर-पुणे के बीच नई रेल सेवा की शुरुआत रविवार को हुई। हड़पसर पुणे-जोधपुर एक्सप्रेस को आबूरोड स्टेशन पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी और जालौर-सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस ट्रेन को पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पुणे से रवाना किया था। आबूरोड में ट्रेन के पायलट का केंद्रीय मंत्री और सांसद ने माला और साफा पहनाकर स्वागत किया।
यह नई ट्रेन पुणे से कल्याण, सूरत, अहमदाबाद, आबूरोड, पिंडवाड़ा, जवाई बांध होते हुए जोधपुर तक चलेगी। इससे यात्रियों को सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। साथ ही व्यापार, शिक्षा, पर्यटन और रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा।
सांसद लुंबाराम चौधरी ने बताया कि पिछले 10 वर्षों में 1300 से अधिक रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया गया है। इस दौरान 34,000 किलोमीटर नए रेलवे ट्रैक भी जोड़े गए हैं।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक जगसीराम कोली, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष गणपत सिंह राठौड़, आबूरोड नगर पालिका अध्यक्ष मगनदान चारण समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।


