
PALI SIROHI ONLINE
जगे सिंह देवड़ा
सिरोही-कल दिनांक 18.04.2025 को सियावा मेले के आयोजन के मध्यनजर आमजन की सुविधा के हेतु निम्नलिखित ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की जा रही है। अतः आमजन से अनुरोध है कि पुलिस द्वारा निर्धारित की गई यातायात व्यवस्था में सहयोग करें।
दिनांक 18.04.2025 को समय 08:00 एएम से 08:00 पीएम तक आबूरोङ से सियावा, छापरी व अम्बाजी आने-जाने वाला मार्ग दोनों तरफ से पूर्णत बंद रहेगा।
डायवर्जनः-
इस दौरान आबूरोड से सियावा, छापरी व अम्बाजी जाने के लिए आबूरोङ अम्बाजी चौकपोस्ट से पालनपुर होते हुए जाने के लिए यातायात डायवर्जन रहेगा।इस दौरान अम्बाजी, छापरी, सियावा से आबूरोङ आने के लिए अम्बाजी से पालनपुर होते हुए आबूरोङ मार्ग रहेगा।


