
PALI SIROHI ONLINE
बाली। बीजापुर ग्राम में समाज सेवा शिविर का समापन
राजकीय महावीर उच्च माध्यमिक विद्यालय अग्रेजी माध्यम बीजापुर में समाज सेवा शिविर दिनांक 17 मई से 31मई 2025 तक सोसल सर्विस प्लान के अन्तर्गत शिविराधिपती जयसिंह राठौड़ के निर्देशन में सम्पन्न हुआ जिसमे चार गतिविधियों का आयोजन किया गया प्राथमिक उपचार राष्ट्रीय एकता सामुदायिक सदभाव और सरकारी योजनाओं की जान कारी एवं विध्यालय की साफ सफाई और सौन्दर्य करण की योजना का क्रिर्यानवयन किया गया
ईस शिविर मे योग चिकित्सक डॉ हरिश रावल ने समाज सेवा शिविर के संभागीयो को प्रत्येक दिन योगाभ्यास करवाया गया जिस पर दल प्राभारी ललील कुमार परमार दल नायक केलाश सुथार पत्रकार हनुमान सिह राव ने योग चिकित्सक हरिष रावल का बहुमान किया गया समापन समारोह में अर्जुन सिह सुषमा राव क्ष अरूण सेन राहुल दहिया उपस्थित रहे