PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल
बाली विधायक पूर्व मंत्री पुष्पेंद्र सिंह राणावत पहुचे बाली, बाली फालना स्तिथ विधायक कार्यालय में विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने जनसुनवाई कर लोगो की समस्याओं को हाथों हाथ संपादित किया। इस दौरान पूर्व जिला महामंत्री प्रताप सिंह भाटी ने भी विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत का स्वागत कर नाना पंचायत समिति बनाने को लेकर ज्ञापन दिया, वही क्षेत्र के सरपंचों समिति सदस्यों बीजेपी पार्टी पदाधिकारी भी बड़ी संख्या मे पहुचे ओर पंचायतो का कार्यकाल बढ़ाये जाने पर विधायक पुष्पेंद्र सिंह रानावतं का स्वागत कर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जताया आभार
विधायक राणावत ने कहा कि बाली विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम ढाणी में विकास कार्यो की किसी प्रकार की कमी नही आने दी जाएगी, वही क्षेत्र की छोटी बड़ी कही सड़को के निर्माण की स्वीकृति के वाहन चालकों को राहत मिलेगी, विधायक राणावत ने कहा विभिन्न सड़को कार्यो का पस्ताव भी भेजे हुए है जल्द स्वीकृत होंगे विधायक राणावत ने जनप्रतिनिधियों से पानी बिजली चिकित्सा शिक्षा सहित विभिन्न विभागों को लेकर भी चर्चा की
bali विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत पहुचे बाली, सरपंचों जनप्रतिनिधियों ने कार्यकाल बढ़ने को लेकर विधायक का स्वागत कर जताया आभार
इंस्ट्रोग्राम लिंक


https://youtube.com/shorts/taAdP_MBaR0?si=VjNAEZxTANE7o3B4
यूट्यूब खबर देखे



यूट्यूब खबर लिंक