
PALI SIROHI ONLINE
आहोर.महावीर इंटरनेशनल आहोर के चुनाव सम्पन्न हुए… आहोर/अमृत सिंह रावणा-राजपूत। आहोर .महावीर इंटरनेशनल आहोर शाखा की बैठक हुई। इस दौरान कार्यकारणी चुनाव को लेकर चर्चा की और श्री प्रमोद नामदेव को सर्वसम्मति से अध्यक्ष मनोनीत किया गया।इस दौरान भरत शर्मा को निर्विरोध सचिव निर्वाचित मनोनीत किया गया।
इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल के रीजनल सेक्रेटरी विक्रमसिंहजी करणोत , संरक्षक डॉ.हनुमानदत्तजी विश्नोई, पूर्व चेयरमैन नगरपालिका सूजारामजी प्रजापत , मंडल अध्यक्ष हकमारामजी, निवर्तमान अध्यक्ष हेमतारामजी प्रजापत,व्यापार संघ आहोर के अध्यक्ष नारायणसिंहजी राठौड., दुर्गेशजी सुथा, छगनजी माली सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे।


