PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर के घासा थाना क्षेत्र में एक युवक के संदिग्ध अवस्था में मिले शव के मामले में ग्रामीणों ने मंगलवार को एमबी हॉस्पिटल मॉच्यूरी में विरोध-प्रदर्शन किया। ग्रामीण और परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग उठाई। पुलिस प्रशासन के खिलाफ हाय-हाय के नारे लगाए। इसके बाद ग्रामीण कलेक्ट्रेट पर आए और प्रदर्शन करने लगे।
घासा थानाधिकारी बाबूलाल कहना है कि परिजनों से रिपोर्ट ली है और मामले की जांच कर रहे हैं। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं उस एंगल से जांच जारी है।
अंबेरी सरपंच बाबूलाल गमेती ने बताया- पुलिस ने मामले में अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है। न ही अभी तक कोई जांच शुरू की है। परिजनों ने संदिग्धों के नाम से रिपोर्ट दी है, जिसमें हत्या का आरोप लगाया है। 24 घंटे से ज्यादा होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। एक दिन पहले शव को टैंपो में रखा और अब उदयपुर एमबी हॉस्पिटल मॉच्यूरी भेज दिया। हमें कोई संतुष्ट जबाव नहीं दे रहा है।
सड़क किनारे था शव
घासा थाना क्षेत्र की पंचायत विजनवास के नरदासिया गांव रोड किनारे सोमवार सुबह युवक जगदीश गायरी का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला था। मृतक दो दिन पहले रविवार को अपने परिवार के साथ ढीकली स्थित उनके बुआ के यहां करवाचौथ के कार्यक्रम में शामिल होने गया था। वह वहां से अकेला लौटा और दूसरे दिन उसका शव नरदासिया गांव मार्ग पर पड़ा मिला।