PALI SIROHI ONLINE
सिरोही;-डॉ. प्यारे लाल शिवरान, जिला पुलिस अधीक्षक, सिरोही द्वारा दिनांक 21-09-2025 को हीरापुरा आबूरोड में अनिल कुमार राजनट के साथ धारदार चाकू से हुए हमले के मामले में वांछित मुल्जिम की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश प्रदान करने पर किशोर सिंह चौहान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व गोमाराम वृताधिकारी वृत आबूपर्वत के निकटतम सुपरविजन में लक्ष्मणसिंह चम्पावत पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड रीको के नेतृत्व में घटना करने वाले आरोपी की तलाश हेतु थाने पर टीम गठित कर आरोपी नानाराम को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार मुल्जिमः- नानाराम पुत्र रणछोड जाति गमेती भील उम्र 30 साल निवासी हीरापुरा आबूरोड पुलिस थाना आबूरोड रीको जिला सिरोही
पुलिस टीमः-
- लक्ष्मणसिंह चम्पावत पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड रीको
- भवानीसिंह सउनि पुलिस थाना आबूरोड रीको
- ओमप्रकाश कानि. न. 158 पुलिस थाना आबूरोड रीको
- राजवीरसिंह कानि. न. 158 पुलिस थाना आबूरोड रीको
- नवीतकुमार कानि.न. 1067 पुलिस थाना आबूरोड रीको
