
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर में एक दुकानदार ने ग्राहक के मोबाइल की सिम पोर्ट करवा उसके खाते से 1.37 रुपए निकाल लिए। साइबर थाना पुलिस अधिकारी रामनिवास बिश्नोई ने बताया कि इस मामले में डबोक के सालेरा कला निवासी हुक्मीचंद पुत्र डालूजी को गिरफ्तार किया है। आरोपी 2 साल से फरार था। इसके खिलाफ पूर्व में एनडीपीएस सहित दो मामले दर्ज हैं।
थानाधिकारी ने बताया कि वल्लभनगर निवासी कविता डांगी ने 30 मार्च 2023 को थाने में रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि उनके बैंक खाते से 1.37 लाख रुपए निकल गए। पैसे कहां और कैसे गए। इसकी उन्हें जानकारी नहीं है। इधर, पुलिस जांच में सामने आया कि उन्होंने डबोक में एक दुकान पर मोबाइल रिपेयर कराने के लिए दिया था।
दुकानदार ने साथियों के साथ मिलकर कविता डांगी के मोबाइल की सिम को पोर्ट करा लिया और दूसरी कंपनी की उसी नंबर वाली सिम ले ली। सिम कार्ड को दूसरे मोबाइल में डालकर नेट बैंकिंग के जरिए 1.37 लाख रुपए परिचित के खाते में ट्रांसफर कर लिए। बाद में इन पैसों को आपस में बांट लिया। बता दें, इससे पहले इसके 3 साथियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।


