PALI SIROHI ONLINE
बाली। हिमांशु जानी S/O गिरीश जानी निवासी भाटूंद द्वारा दिनांक 24 और 25 जनवरी को जयपुर विधानसभा में आयोजित युवा सांसद प्रतियोगिता में भाग लिया गया। इस कार्यक्रम में देशभर से हजारों की तादाद में युवाओं ने आवेदन किया लेकिन विवध चरणों से गुजरने के बाद केवल 200 युवा तरुनाई को सदन में अपने विचार रखने का अवसर मिला।
उस 200 में हिमांशु जानी ने भी अपनी अंतिम जगह बनाते हुए बेबाकी से अपने विचार सदन की पटल पर रखे। उक्त कार्यक्रम में स्पीकर वासुदेव देवनानी एवं विधायक संदीप शर्मा की उपस्थिति रही।