PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले गिरोह के 7 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनसे करोड़ों रुपए के लेनदेन का हिसाब लिखे 3 रजिस्टर बरामद किए हैं। साथ ही 5 लेपटॉप, 12 मोबाइल, 6 एटीएम और 6 बैंक डायरियां सहित डेबिट कार्ड बरामद किए हैं।
मकान पर दी थी पुलिस ने दबिश
थानाधिकारी भवानीसिंह राजावत ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दक्षिण विस्तार योजना स्थित एक मकान में कुछ युवक ऑनलाइन सट्टा खिलवाने का काम करते हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। वहां मौजूद युवक लेपटॉप व मोबाइल पर काम करते नजर आए। पुलिस को देखकर सकपकाकर खड़े हो गए।
उनसे काम के बारे में पूछा तो उन्होंने एक वेबसाइट पर जूआ-सट्टा खिलाने की बात स्वीकार की। ये लोग ग्राहकों को वेबसाइट से जोड़कर उनको राशि के बदले प्वाइंट्स देकर सट्टा खिलाते थे। आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट में मामला दर्ज करते हुए आगे की जांच जारी है।
इन 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार
आरोपी पुष्पेन्द्र सिंह चुंडावत पिता भंवर सिंह निवासी लसानी राजसमंद, शक्तिसिंह हाड़ा पिता गुलाब सिंह निवासी केवड़ों का लोहरिया चित्तौड़गढ़, महेन्द्रसिंह चन्द्रावत पिता मानसिंह निवासी जसवंतपुरा नीमच, कृष्णपाल सिंह पिता दयाशंकर निवासी गौर बाजार देवरिया यूपी, राहुल चारण पिता सुखदेव सिंह निवासी धनायका राजसमंद, विशाल कीर पिता हजारीलाल निवासी हापाखेड़ी चित्तौड़गढ़ और प्रकाश बुनकर पिता सोहन बुनकर निवासी आमेट राजसमंद को गिरफ्तार किया है।