
PALI SIROHI ONLINE
दयालपुरा की समीक्षा विश्वकर्मा ने 87.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आहोर में लहराया परचम
तखतगढ 31 मई;(खीमाराम मेवाडा) नगरपालिका आहोर में चरली रोड़ स्थित संस्कार पब्लिक स्कूल आहोर की कक्षा 10वीं में दयालपुरा कि छात्रा समीक्षा विश्वकर्मा पुत्री देवेंद्र सुथार ने 87.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं नगर में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया हैं। समीक्षा सुथार ने उत्कृष्ट स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय , नगर व परिवार का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर परिवार व समाज में खुशी की लहर है। विद्यालय के प्रधानाचार्य वने सिंह उदावत, राजेश सुथार, अजय कुमार, ने भी छात्रा समीक्षा विश्वकर्मा को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं एवं बधाई दीं । समीक्षा विश्वकर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और नियमित अध्ययन को दिया है।