
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर के गोगुंदा थाना क्षेत्र में शनिवार को एक युवक का शव खेत में मिला। घटना ईसवाल के अमराजी का गुड़ा की है, जहां खेत में एनीकट के पास शव पड़ा मिला। मृतक के पैर पर चोट के निशान थे। सुबह खेत से गुजर रहे ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर गोगुंदा थानाधिकारी प्रशिक्षु आईपीएस माधव उपाध्याय जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। मृतक की पहचान तेज सिंह राजपूत (27) के रूप में हुई है।
घटना स्थल पर डॉग स्क्वाड और एफएसएल की टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। युवक की हत्या की गई या फिर अन्य कारणों से मौत हुई है, इसे लेकर पुलिस सभी पहलुओं पर जांच में जुटी है। पुलिस ने मृतक का शव गोगुंदा सरकारी हॉस्पिटल में रखवाया है। परिजनों को सूचना देते हुए आगे मामले में जांच की जा रही है।



