
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर में गोगुंदा-उदयपुर नेशनल हाईवे-27 पर रविवार को दो हादसे हो गए। पहला हादसा बीएसएफ कैंप के पास हुआ। जिसमें तीन कारें आपस में टकरा गई। इसमें करीब 6 लोगों को चोट लगी है। जिन्हें हॉस्पिटल भर्ती कराया गया है।
वहीं, दूसरा हादसा इसी हाईवे पर धोली घाटी के पास हुआ। जिसमें एक टूरिस्ट सवार कार अचानक बेकाबू होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए रेलिंग से जा टकराई। इसमें तीन से चार लोगों को मामूली चोट लगी है।
अफरा-तफरी का माहौल, 6 लोगों के चोट आई
पहला हादसा: बीएसएफ कैंप के पास हाईवे पर निर्माण कार्य चालू होने से वन-वे के दौरान हुआ। जिसमें दो कारों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। फिर उसी वक्त तेज रफ्तार कार क्षतिग्रस्त कारों से टकरा गई। घटना में तीनों कार क्षतिग्रस्त हो गई और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
तीनों कारों में सवार करीब 6 लोगों के चोट लगी हैं कुछ देर तक ट्रेफिक जाम रहा। सूचना पर हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और ट्रेफिक व्यवस्था बहाल कराई। ग्रामीणों का कहना है कि यह हादसा हाईवे निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार की लापरवाही से हुआ है। ठेकेदार ने सड़क पर यातायात को एकतरफा कर रखा है, जिससे लगातार हादसे हो रहे हैं।
बेकाबू होकर रेलिंग से टकराई गुजराती पर्यटकों की कार दूसरा हादसाः धोली घाटी के पास हुआ। माउंट आबू से उदयपुर की ओर जा रही गुजराती टूरिस्ट की कार अचानक अनियंत्रित हो गई। फिर डिवाइडर को पार सामने की रेलिंग से जा टकराई। जिसमें कार सवार करीब 3-4 लोगों को मामूली चोट लगी है। बड़ा हादसा होने से टल गया। गनीमत रही कि उस वक्त उदयपुर की ओर से हाईवे पर कोई वाहन नहीं आ रहा था नहीं तो टकराने से बड़ा हादसा हो सकता था।


