
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर डिवीजनल बैंच के निर्णय की अनुपालना में शुक्रवार को डॉ. शंकरलाल बामनिया ने छुट्टी (ज्योतिबा फूले जयंती) के दिन शुक्रवार को ऑफिस पहुंचे और फिर से कमान संभाल ली है। हाईकोर्ट खंडपीठ जोधपुर ने डॉ. बामनिया की अपील को स्वीकार करते हुए पूर्ववतः उदयपुर सीएमएचओ के रूप में कार्य करने के दिए आदेश दिए थे।
प्रकरणानुसार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जनवरी में किए गए ट्रांसफर आदेशों में उदयपुर सीएमएचओ डॉ. शंकर एच बामनिया का ट्रांसफर जिला अस्पताल प्रतापगढ़ में उप नियंत्रक पर कर डिमोशन किया गया था, विभाग के इस आदेश के विरुद्ध डॉ. बमानिया ने हाईकोर्ट जोधपुर के एकल पीठ रिट दायर की थी।
एकल पीठ ने एएजी के 2008 के पुराने अमेंडमेंट रूल के एफिडेविट के आधार पर अपील खारिज कर दी जबकि डॉ. बामनिया ने अपने वकील के जरिए दलील दी थी कि 2008 के रूल का 2012 में अमेंडमेंट हो गया जिन्हें एकल पीठ ने खंड पीठ में चैलेंज करने का साथ अपील खारिज कर दी थी। एकल पीठ के निर्णय के विरुद्ध डॉ बामनिया ने अपने वकील बी एस संधु जरिए विशेष अपील याचिका मुख्य न्यायाधीश के खंड पीठ जोधपुर में दायर की।


