
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
हनुमान जयंती के अवसर हनुमान मंदिरो पर गाजे बाजे के साथ चढाई अमर ध्वजा
महा आरती के बाद दर्शनार्थियों का उमडा सैलाब,पूर्व संध्या पर भजन कलाकारों ने बालाजी की महिमा प्रस्तुतीया देकर श्रोताओं को किया मोहित
तखतगढ 12 अप्रैल;(खीमाराम मेवाडा) शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हनुमान मंदिरो पर आतिशबाजी एवं गाजे बाजे के साथ धूमधाम से अमर ध्वजा चढाकर महा आरती के बाद दर्शनार्थियों का सैलाब उमडता नजर आया। शनिवार सुबह 9:00 बजे तखतगढ़ कस्बे के मुख्य चौराहे पर स्थित श्री पंचमुखी हनुमानजी मंदिर के 25 वां हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर विकास समिति के तत्वावधान में अमर ध्वजा के लाभार्थी बाबूलाल मोडीदास रांकावत परिवार की महिलाएं सहित मंगल गीत गाते हुए ध्वज लेकर पंचमुखी हनुमान जी मंदिर पहुंचे जहां पंडित निर्मल शास्त्री द्वारा वेद मंत्रोनुसार ध्वज की पूजा अर्चना के बाद लाभार्थी परिवार ध्वज लेकर मंदिर के शिखर पर पहुंचे और पंडित के सानिध्य में आतिशबाजी एवं ढोल थाली की गुंजायमान के साथ पवन पुत्र हनुमान जी के जयकारों के साथ मंदिर के शिखर पर अमर ध्वजा चढ़ाई गई। और महा आरती के बाद दिन भर दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। हनुमान जन्मोत्सव को लेकर मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों एवं फूलों की मालाओं से सजाया। इसी प्रकार सैनिक कॉलोनी बस्ती स्थित सैनिक कॉलोनी युवा मंडल एवं नगरवासीयो के तत्वावधान में हर वर्ष की भांति शनिवार सुबह हनुमान मंदिर के शिखर पर ढोल थाली की झनकारो के साथ ध्वजा चढ़ाकर जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया गया।
— पूर्व संध्या पर कलाकारों ने बहाई सरिता
इससे पूर्व संध्या पर श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर प्रांगण में आयोजित विशाल भजन संध्या के मंच पर राजस्थान के जाने-माने भजन कलाकार राजू रावल और पार्टी द्वारा बालाजी की महिमा सहित एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतीया पर श्रोताओं को किया मोहित। वही सैनिक बस्ती स्थित एक शाम हनुमान जी के नाम आयोजित विशाल भजन संध्या के मंच पर राजस्थान के मशहूर कलाकार संत कन्हैयालाल एण्ड पार्टी कोसेलाव द्वारा अपनी मधुर आवाज में एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतीया देकर श्रोताओं को मोहित कर रखा था।




