PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में विशाल मेगा मार्ट के पीछे आवासीय कॉलोनी में दो दर्जन से ज्यादा कारों में तोड़फोड़ करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
DSP सूर्यवीर सिंह राठौर ने बताया कि नवाज पुत्र जावेद खान उर्फ लाला (19) निवासी दीवानशाह कॉलोनी को गिरफ्तार किया है। इसके साथ घटना में शामिल 2 नाबालिक को भी डिटेन किया है। तीनों के माछला मगरा की पहाड़ी में छिपे होने की सूचना मिली थी।
तलाशी अभियान के दौरान पुलिस की जैसे ही इन पर नजर पड़ी। तब पुलिस से बचने के प्रयास में तीनों ने पहाड़ी के दूसरी तरफ भागने की कोशिश की। तभी आरोपी नवाज छलांग लगाते वक्त गिर गया। जिससे उसके दोनों पैर और एक हाथ टूट गए। जिसके बाद उसे हॉस्पिटल ले जाकर उपचार कराया।
थानाधिकारी रतन सिंह चौहान ने बताया कि बदमाशों ने बीती देर रात वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की थी। कॉलोनी में घरों के बाहर खड़े करीब 25 से ज्यादा वाहनों को निशाना बनाया और उनके शीशे तोड़ दिए थे। कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। सुबह जब लोग अपने घरों से बाहर निकले तो क्षतिग्रस्त वाहनों को देखकर हैरान रह गए। घटना की सूचना मिलते ही सूरजपोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले। जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची।
घटना के बाद कॉलोनी में भय का माहौल हो गया था
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस तरह की घटना से कॉलोनी में भय का माहौल बन गया था। लोगों ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। कई वाहन मालिक गरीब है, उन्हें भारी आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित की गई है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की गई।

