
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर के डबोक थाना क्षेत्र के मीठानीम इलाके में दिनदहाड़े 3 नकाबपोश बदमाशों ने एक युवक से 30 किलो चांदी लूटने की वारदात को अंजाम दिया। व्यापारी के बेटे अंशुमान सोनी के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। फिर चांदी की ज्वैलरी से भरा बैग लेकर फरार हो गए। घायल अंशुमान के पिता शिवकुमार सोनी ने डबोक थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
उन्होंने शिकायत में बताया कि उनकी ज्वैलरी की दुकान है। उनका बेटा अंशुमान रोज की तरह शाम 6:30 बजे 30 किलो चांदी थैले में रखकर बाइक से घर जा रहा था। कुछ ही दूरी पर सुनसान रोड पर पल्सर बाइक पर अचानक तीन नकबपोश बदमाश आए। उन्होंने अंशुमान को रोका और उसके साथ मारपीट करते हुए चांदी से भरा थैली छीन लिया। बदमाशों ने धारदार हथियार से अंशुमान के सिर पर मारी। जिससे उसके गहरी चोट लगी। मारपीट के बाद वह बेहोश हो गया। आसपास राहगीरों ने अंशुमान के परिजनों को घटना की सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और अंशुमान को हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
बदमाशों ने घटना से पहले की थी रैकी
बताया जा रहा है कि व्यापारी दुकान से रोज चांदी घर से दुकान और दुकान से घर ले जाते थे। ऐसे में बदमाशों ने घटना को अंजाम देने से पहले इसकी पूरी रैकी की थी। किस वक्त और कौन चांदी घर ले जा रहा है। डबोक थानाधिकारी हुकम सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं जल्द आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।