
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
पालकी में सवार भगवान रामचंद्र जी की गाजो बाजो के साथ निकाली शोभायात्रा
तखतगढ 6 अप्रैल;(खीमाराम मेवाडा) रविवार को श्री ब्राह्मण स्वर्णकार समाज न्याति नोहर खेड़ावास स्थित श्री ब्राह्मण स्वर्णकार युवा सेवा संस्थान के तत्वावधान में हर वर्ष की भांति रविवार को राम जन्मोत्सव चैत्र शुक्ल नवमी रविवार को बड़े ही हरसोला के साथ मनाया। रविवार को पर 1:30 बजे ब्राह्मण स्वर्णकार युवा सेवा संस्था के तत्वाधान में सभी स्वर्णकार समाज बंधु अपने परिवार सहित बोलीदाता के निवास स्थान से राजस्थानी परिधानों में चुनरी सफा और धोती एवं महिलाएं भी सज धज कर ढोल थाली की गूंज मां के साथ कस्बे के जवाहर चौक स्थित श्री ठाकुरजी मंदिर पहुंचे जहां ठाकुर जी की पूजा अर्चना के बाद मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी की तस्वीर को पालकी में विराजमान कर पालकी को कंधे पर उठाकर पुलिस जाप्ता के साथ बैंड बाजा की धुन के साथ शोभा यात्रा का शुभारंभ हुआ। शोभा यात्रा मुख्य बाजार होते हुए महाराणा प्रताप चौक होते हुए खेड़ावास स्थित स्वर्णकार समाज के न्याति नोहरा विसर्जन हुई। शोभा यात्रा के दौरान युवक युवतीया एवं महिलाए सहित पुरुषों ने नाचने का खूब आनंद उठाया इससे पूर्व रात्रि में कार्यक्रम स्थल पर गरबा नृत्य का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसी प्रकार शाम 4:00 बजे कार्यक्रम स्थल पर आयोजित समारोह के मंच पर महाप्रसादी के लाभार्थी एवं अतिथियों सहित कई भामाशाहों का सफाई एवं माला पहनकर सम्मान किया गया। बाद महा प्रसादी के साथ समापन हुआ। इस कार्यक्रम के अवसर पर श्री ब्राह्मण स्वर्णकार युवा सेवा संस्थान तखतगढ़ के अध्यक्ष चंद्रेश कुमार, उपाध्यक्ष आनंद कुमार, महामंत्री दिलीप कुमार, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार, सह कोषाध्यक्ष कैलाश कुमार, प्रचार मंत्री संजय कुमार एवं मंत्री राधेश्याम सहित समाज के प्रबुद्ध जनों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया है।
PALI SIROHI ONLINE
श्री ब्राह्मण स्वर्णकार युवा सेवा संस्थान द्वारा श्री राम नवमी महोत्सव पर कई कार्यक्रमो के साथ हरसोला से मनाया
पालकी में सवार भगवान रामचंद्र जी की गाजो बाजो के साथ निकाली शोभायात्रा
तखतगढ 6 अप्रैल;(खीमाराम मेवाडा) रविवार को श्री ब्राह्मण स्वर्णकार समाज न्याति नोहर खेड़ावास स्थित श्री ब्राह्मण स्वर्णकार युवा सेवा संस्थान के तत्वावधान में हर वर्ष की भांति रविवार को राम जन्मोत्सव चैत्र शुक्ल नवमी रविवार को बड़े ही हरसोला के साथ मनाया। रविवार को पर 1:30 बजे ब्राह्मण स्वर्णकार युवा सेवा संस्था के तत्वाधान में सभी स्वर्णकार समाज बंधु अपने परिवार सहित बोलीदाता के निवास स्थान से राजस्थानी परिधानों में चुनरी सफा और धोती एवं महिलाएं भी सज धज कर ढोल थाली की गूंज मां के साथ कस्बे के जवाहर चौक स्थित श्री ठाकुरजी मंदिर पहुंचे जहां ठाकुर जी की पूजा अर्चना के बाद मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी की तस्वीर को पालकी में विराजमान कर पालकी को कंधे पर उठाकर पुलिस जाप्ता के साथ बैंड बाजा की धुन के साथ शोभा यात्रा का शुभारंभ हुआ। शोभा यात्रा मुख्य बाजार होते हुए महाराणा प्रताप चौक होते हुए खेड़ावास स्थित स्वर्णकार समाज के न्याति नोहरा विसर्जन हुई। शोभा यात्रा के दौरान युवक युवतीया एवं महिलाए सहित पुरुषों ने नाचने का खूब आनंद उठाया इससे पूर्व रात्रि में कार्यक्रम स्थल पर गरबा नृत्य का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसी प्रकार शाम 4:00 बजे कार्यक्रम स्थल पर आयोजित समारोह के मंच पर महाप्रसादी के लाभार्थी एवं अतिथियों सहित कई भामाशाहों का सफाई एवं माला पहनकर सम्मान किया गया। बाद महा प्रसादी के साथ समापन हुआ। इस कार्यक्रम के अवसर पर श्री ब्राह्मण स्वर्णकार युवा सेवा संस्थान तखतगढ़ के अध्यक्ष चंद्रेश कुमार, उपाध्यक्ष आनंद कुमार, महामंत्री दिलीप कुमार, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार, सह कोषाध्यक्ष कैलाश कुमार, प्रचार मंत्री संजय कुमार एवं मंत्री राधेश्याम सहित समाज के प्रबुद्ध जनों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया है।