PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
तखतगढ़-भाजपा बोर्ड के 4 साल के भीतर पार्षद ने वार्ड वासियों को किए गए वादे में 100% विकास को पहनाया अमलीजामा वार्ड की दोनों गलियों में तकरीबन लाख के हुए विकास कार्य, 60 से 70 लाख के विकास करवाकर चर्चा में है पार्षद
तखतगढ 20 अक्टूबर;(खीमाराम मेवाडा) तखतगढ़ नगर पालिका में लगातार दूसरी बार बने भाजपा बोर्ड के 4 साल के कार्यकाल में पहली बार किसी युवा पार्षद ने वार्ड वासियों को किए गए वादो में 100% विकास को अमलीजामा पहनने में कामयाब हुए है। वो शख्स है वार्ड नंबर 22 के पार्षद राजेश कुमावत जिसकी आज भी हर वार्ड वासी भूरी भूरी प्रशंसा करने में पीछे नहीं हट रहे हैं। दरअसल तखतगढ़ नगर पालिका बोर्ड बने 3 वर्ष 8 महीने बीत चुके हैं। लेकिर कई वार्डों में आज भी लोग विकास के लिए तरसता हुआ दिखाई दे रहा है। कई वार्डों के पार्षद लगातार विकास नहीं होने को लेकर पालिका अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते जा रहे हैं।
लेकिन नगरपालिका के वार्ड संख्या 22 में पार्षद ने चुनाव से पहले जो वादे किए थे वह 100% परसेंट वादे पूरे कर दिए हैं। आपको बता दे की 29 जनवरी 2021 को नगर पालिका चुनाव हुए थे जिसमें भाजपा का दूसरी बार बोर्ड बनते ही 12 जनवरी को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह हुआ था। इस बोर्ड को अब 4 साल भी नहीं हुए हैं। और वार्ड संख्या 22 के पार्षद राजेश कुमावत ने पहली बार चुनाव मैदान में उतरकर चुनाव में वार्ड वासियों को जो वादे किए थे वह वादे पार्षद ने 3 साल 8 महिने में पूरे कर दिखाए हैं। वार्ड वासी बताते हैं कि पार्षद ने वार्ड में सड़क नाली सीसीटीवी कैमरे विद्युत पोल, स्पीड ब्रेकर, पट्टे समेत अन्य कई कार्य पूरे कर दिए हैं। जिसको लेकर अब हर वार्ड वासी पूर्ण हुए सभी कार्यों को लिए पार्षद की पूरी-पूरी प्रशंसा करते हुए आभार भी व्यक्त कर रहे हैं। और प्रशासन शहरों के संग शिविरों में पार्षद ने ढोल बजाते हुए वार्ड वासियों को घर घर जाकर माला पहना कर उनके मकानों के पट्टे दिए हैं। वार्ड वासियों का कहना हमारे वार्ड में लगभग सभी मकान मालिकों को उनके पट्टे मिल चुके हैं।
पार्षद का कहना=पार्षद राजेश कुमावत ने बताया कि मैंने चुनाव से पहले वार्ड वासियों को जो वादे किए थे वह 3 साल 8 महीना में 100% वादे मैंने पूरे कर दिए हैं। वार्ड में विकास की कोई कमी नहीं रखी इसका श्रेय नगर पालिका प्रशासन एवं अधिकारियों को जाता है।
4 साल में विकास कार्य पूर्न करवाया गया वार्ड नम्बार-22 मे किये गये विकान एव सुविधाओ का विवरण
→ पिछले लम्बे समय से 35 से 40 वर्ष पूर्व विद्युत विभाग के दोनो गलियो मे विद्युत पोल का बदलाव एव नई जगह पर पोलो को लगाया गया।
→ सुधारों की गली के अतिम शोर पर बिजली वियाग के डिम लाईट की समस्या खत्म कर सुचारू रूप से चालु करवाई
→ सुयारो की गली में खस्ता रोड हालत कई वर्षो से समस्या को समाधान करवावर नई राज सरखकर द्वारा PWD से डामरीकरण सडक बनाया गया ( लागत 26 लाख)
→ सुयारो की गली में गोगरा रोड की साईट कोस को पुराने पाईप निकाल कर व्यवस्थित तरिके से कोस पटी करवाया गया लोहे की जाली लगाकर (२ लाख)
→ सुथारी की गली में 40 से 50 वर्ष पूरानी नाली निर्माण को रिपेयरिंग एप C.C पटरी का कार्य लागत (5 लाख)
→ की गली में मेरा वार्ड सुरजीत वार्ड के तहत कुमरो की निगरानी का कार्य लागत (0.50 लाखा
कई वर्षो से रामडेव गली के पादरली चौक की तरफ रोड कोस टुटा हुआ पडा था जिसको नया क्रोस बनाकर राहत प्रदान की (लागत 2 लाख)
→ रामदेव गली के नाके पर हर बरसात में पानी घरो में पुसता या परतु उसको समाधान करवाकर C.C सड़क का निर्माण (7 लाख)
रामदेव गली में डामरीकरण की लागा (10 लाख)
→ रामदेव गली मेरा वार्ड सुरक्षित के तहत केमरा लगाकर सुरक्षित वार्ड का परिचय (0.50 ताथ)
→ दोनों गलियों में वाहनों की स्पीड कम करने के लिये स्पीर-बेकर लगाया गया दोनो गलियो में ( 1 लाख)
→ राज्य एव केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का फायदा दिलवाने के लिये वार्ड में कैंप लगाकर ई-मित्र के जारी वार्ड वासियों को लाभ दिलवाने का सहारनिय कार्य
→ सबसे बढ़ा कार्य – प्रशाजन शहरों के संग अभियान के तहत बिना जनता को दुख दिये हर घर तक पट्टे देने का कार्य 100 पट्टे निः शुल्क वार्ड वासीयो को दिलाने का कार्य
→ एवं अन्य धार्मिक एव जनता के निजी कार्य रोड लाईट पानी बिजली की समस्या एवं सफाई के लिये जनता के हित में तत्पर रहकर कार्य किया गया। और भी करेंगे।
फोटो 1-2 दोनों विकास के फाइल फोटो एवं पार्षद