
PALI SIROHI ONLINE
तखतगढ़ महाराणा प्रताप चौक से एनएच 325 सेदारिया प्याऊ को जोड़ने वाले पुराना बेदाना कच्चे मार्ग को डामरीकरण की उठाई मांग,व्यापार संघ तखतगढ़ शिष्ट मंडल में आहोर विधायक को सौपा ज्ञापन,
आसपास के एक दर्जन गांव के लोगों के लिए अति उत्तम सुविधा से व्यापार में होगी बढ़ोतरी
तखतगढ 11 अप्रैल;(खीमाराम मेवाडा) जालौर एवं सिरोही सहित तीन जिलों की सीमांत और एनएच 325 स्थित पाली जिले के तखतगढ़ नगर पालिका के पुराना बस स्टैंड महाराणा प्रताप चौक से एनएच 325 सेदारिया प्याऊ को जोड़ने वाले पुराना बेदाना कच्चे मार्ग को डामरीकरण करवाने की मांग को लेकर शुक्रवार को व्यापार संघ तखतगढ़ के अध्यक्ष मनरूप सुथार एवं पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र चांदोरा के नेतृत्व में शिष्ट मंडल ने अगवरी – जोड़ा प्याऊ पहुंचकर आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित को ज्ञापन सौप कर अति शीघ्र कच्चे मार्ग पर डामरीकरण करवाने की पूर्व जोर मांग उठाते हुए ज्ञापन में कहां गया कि तखतगढ़ महाराणा प्रताप चौक से पुराना बेदाणा सडक मार्ग है, जो कि एनएच 325 स्थित आहोर तहसील के संदरीया प्याऊ तक आने जाने का मुख्य मार्ग है। जिसमें नगर पालिका प्रतापगढ़ द्वारा नगरीय क्षेत्र तक लगभग 2 से ढाई किलोमीटर तक सडक का डामरीकरण किया जा चुका है। अत: आगे कच्चा सेदरीया प्याऊ तक मार्ग है। उस पर डामरीकरण सडक का निर्माण हो जाता है, तो तखतगढ़ के आस पास 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले आहोर तहसील के एक दर्जन गाँवों के किसानों एवं आमजन के आवागमन में अच्छी सुविधा उपलब्ध होगी। और समय की बचत होगी। जिस से व्यापार में बढ़ोतरी होगी। साथ ही वर्तमान में तखतगढ़ सिंचाई विभाग डाक बंगला प्रांगण को कमांड क्षेत्र का मुख्य सेंटर मानते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार के भारतीय खाद्य निगम अजमेर द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद केंद्र का अस्थाई शुभारंभ किया गया है। जहा किसानो को 2575 रुपए प्रति क्विंटल के के हिसाब से अच्छा दाम मिलने से अब दिन-ब-दिन किसानों का रुझान देखने को मिल रहा है। यदि इस बार अच्छी आवक हुई तो किसानों के लिए जीवन भर तखतगढ़ स्थाई केंद्र भी बन सकता है। इस मौके पर व्यापार संघ अध्यक्ष मनरूप सुथार, पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र चांदोरा, उपाध्यक्ष वागाराम कुमावत, उम्मेदमल कुमावत भरत सोनी, सहि व्यापारी उपस्थित रहे।