
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
नीलगाय के बछड़े पर कुत्तो ने हमला कर किया घायल गौ रक्षक फ़ोर्स ने पहुंचा उपचार केंद्र
तखतगढ 4 जुलाई ;(खीमाराम मेवाडा) उलारिया रोड स्थित कबीरदास आश्रम रोड पर एक नीलगाय के छोटे बछड़े पर कुत्तो ने हमला कर घायल करने की सुचना पर गौरक्षक फ़ोर्स सेवा समिति ने घायल बछढे को एंबुलेंस के जरिए उपचार केंद्र हरजी पहुंच कर करवाया उपचार गौ रक्षक फोर्स टीम ने बताया कि कबीरदास आश्रम रोड पर एक नीलगाय के छोटे बछड़े पर कुत्तो ने हमला कर घायल करने की सूचना मिलते ही गौरक्षक फ़ोर्स सेवा समिति के
कमलेश गिरी,राहुल भाटी,डैनी भाई,विनोद मीणा,दीपक सुथार ,विक्रम सुथार ,रमेश मीणा एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे जहां कुत्तो ने हमला कर उसका आगे वाला पैर तोड दिया था और पूँछ की साइड में बड़ा सा घांव कर दिया जिससे खून ज़्यादा बह रहा था। टीम द्वारा एंबुलेंस में डालकर उपचार केंद्र हरजी पहुंचा जा उपचार जारी है

