
PALI SIROHI ONLINE
माउंट आबू-माउंट आबू में गुरुवार को आषाढ़ माह की अष्टमी पर एक प्राचीन परंपरा का निर्वहन किया गया। अर्बुदा माता मंदिर में राजपूत समाज की ओर से 1000 किलो खीर का भोग लगाया गया।
यह परंपरा हजारों वर्षों से चली आ रही है। यह आयोजन शहर के दस गांवों- आरना, हेटमजी, मांचगांव, ढूंढाई, तोरना, सालगांव, गोवागांव, देलवाड़ा, सानीगांव की ओर से किया जाता है। यह आयोजन सावन मास की पंचम और आषाढ़ माह में होता है।
राजपूत समाज के अध्यक्ष दलपत सिंह दहिया ने बताया कि समाज के जिन सदस्यों के पास गाय और भैंस हैं, वे घर से दूध एकत्र कर मंदिर लाते हैं। सभी का दूध मिलाकर माताजी के भोग के लिए खीर बनाई जाती है। इस खीर की मात्रा 700 से 1000 किलो तक होती है।
कार्यक्रम में पुजारी भरत भाई समेत राजपूत समाज के कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे। इनमें प्रवीण सिंह परमार, हीर सिंह भाटी, हेमंत सिंह, सरदार सिंह, बाबू सिंह, मोती सिंह, प्रेम सिंह, शंकर सिंह, धर्म सिंह, रघुनाथ सिंह और रूप सिंह शामिल थे। इस अवसर पर पशुओं की खुशहाली की कामना की गई और मंदिर व्यवस्था में सहयोग का संकल्प लिया गया।


