
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा तखतगढ
तखतगढ़ के खेतों में अज्ञात कारणों से लगी आग ने मचाया महा तांडव तकरीबन ढाई सौ बीघा जमीन में फैली आग सैकड़ो वनस्पति और एक किसान के खेत में खड़ी फसल जलकर हुई खाक सूचना पर तखतगढ़ थाना अधिकारी प्रवीण कुमार एवं पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचे तखतगढ़ सुमेरपुर शिवगंज फालना सहित पांच दमकल अब आग को काबू करने का कर रही प्रयास घटना के बाद आसपास के किसानों में मची अफरा तफरी आग ने विकराल रूप लेते हुए करीबन ढ़ाई सौ बीघा जमीन में मचाया तांडव आकाश में आग के गोले देख नगर पालिका उपाध्यक्ष मनोज नामा, महामंत्री दिनेश कुमावत, राम सिंह सहित सैकड़ो किसान पहुंचे मौके पर जहां मन्नालाल पुत्र गिरधारी सिंह जाट के कृषि कुए पर 25 से 30 बीघा में खड़ी गेहूं की फसल एवं पांच टोली चारा जलकर खाक हो गया।
खबर लिखे जाने तक तखतगढ़ शिवगंज सुमेरपुर फालना कुल पांच दमकल आग बुझाने के प्रयास में जुटी हुई है।
किसान की बाइट


