
PALI SIROHI ONLINE
बाली। खेतरली पंचायत मुख्यालय पर नाना भाजपा ने bjp स्थापना दिवस का कार्यक्रम मण्डल अध्यक्ष नाना एडवोकेट मुकेश बोहरा एवं संयोजक भुराराम गरासिया के नेतृत्व में मनाया गया। जिसमें दलपत सिंह देवड़ा नाना ,सरपंच प्रतिनिधि मदनलाल ,रणजीत सिंह गोहिल, उपाध्यक्ष शेर सिंह पंवार ,दलपत सिंह राठौड, श्रवण देवासी आमलिया, हरिसिंह पंवार, हनुमान सिंह, कानाराम देवासी, कन्या देवी गरासिया, राजु भाई माली तथा सैकड़ों की तादाद में महिलाएं तथा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
वीडियो



