PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
तखतगढ 1 दिसंबर;(खीमाराम मेवाडा) आखिर कुदरत के आगे सनातन धर्म प्रेमियों को नतमस्तक होना ही पड़ा की
2 दिन पूर्व मुख्य चौराहा स्थित जीएसएस प्रांगण में अटखेलिया करते वानर को श्वानो के हमले से गंभीर घायल हुए वानर राजा का दिन भर सनातन धर्म प्रेमियों एवं पशु चिकित्सा विभाग ने दिन भर प्राथमिक उपचार कर बचाने के प्रयास के बाद भी आखिर देर शाम वानर राजा ने दम तोड़ दिया।
रविवार सुबह पंचमुखी हनुमान मंदिर के बाहर नगर पालिका सफाई निरीक्षक मुकेश माली एवं सफाई कर्मी विक्रम बाल्मीकि संजय वाल्मीकि सहित कमी को द्वारा मृत वानर राजा को लाल लंगोट एवं साफा बांधकर माला पहनकर नारियल की ज्योत के साथ दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना के बाद लारी में विराजमान ढोल थाली की गुंजायमान के साथ नगर पालिका उपाध्यक्ष मनोज नामा भाजपा के महामंत्री दिनेश कुमावत राम सिंह सहित सनातन धर्म प्रेमियों ने पंचमुखी हनुमान एवं बजरंगबली की जय घोष के साथ शव यात्रा का शुभारंभ किया।
शव यात्रा में रोड होते हुए मुख्य बाजार से रावण चौक पहुंची जहां नगर पालिका कर्मी को द्वारा जेसीबी मशीन से खुदाई कर भारतीय संस्कृति के अनुसार वानर राजा का विधिवत अंतिम संस्कार धूमधाम से किया गया। शव यात्रा के दौरान रास्ते में नगर वासियों एवं सनातन धर्म प्रेमियों ने दान पुण्य का भी लाभ लिया। कार्यक्रम के दौरान पार्षद सुरेश सुथार, पूर्व पार्षद शेषमल कुमावत, राजेश रोटांगन,सहित कहीं सनातन धर्म प्रेमी एवं नगर वासी मौजूद रहे।