
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
डेढ सौ वर्ष पुरानी प्राचीन खड़े हनुमान जी की मूर्ति को संत सानिध्य में गाजे बाजे के साथ ठाकुर जी मंदिर में हुई स्थापना
तखतगढ 14 अप्रैल;(खीमाराम मेवाडा) तखतगढ़ कस्बे के जवाहर चौक स्थित प्राचीन श्री चारभुजा ठाकुर जी मंदिर मे प्राचीन खडे हनुमानजी की डेढ सौ वर्ष पुरानी प्राचीन मूर्ति को सोमवार को ठाकुरजी मंदिर समिति के सभी कार्यकारिणी सदस्यो एवं कार्यकर्ताओ सहित सनातन धर्मप्रेमीयो की उपस्थिति में 1008श्री हरिपुरीजी महाराज कवलां महंत के सानिध्य में पंडित निर्मल शास्त्री द्वारा विधिवत मंत्रोनुसार नवीन जिणोद्वार श्री चारभुजा ठाकुरजी मंदिर मे गाजे बाजे के साथ स्थापित किया गया। इस से पूर्व श्री चारभुजा ठाकुर जी मंदिर सेवा समिति पदाधिकारी द्वारा कंवला मठ के महंत हरिपुरीजी महाराज का माला पहना कर बहुमन किया और आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर समिति अध्यक्ष नरसाराम कुमावत, उपाध्यक्ष मनोज नामा, पंचमुखी हनुमान मंदिर सेवा समिति अध्यक्ष गणपत सोमपुरा, व्यापार संघ अध्यक्ष मनरूप सुथार, व्यापार और उद्योग मंडल अध्यक्ष विनोद सोलंकी, मोहनलाल सोनी, व्यापार संघ के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र चांदोरा, जबर सिंह तरवाडा, राम सिंह काबावत, मोहन मालवीय,भीकमदास वैष्णव, पुजारी रतन दास सहितनगर वासी मौजूद रहे

