
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही। डा. भीमराव अंबेडकर 134वीं जयंती पर दीप प्रज्ज्वलित व केक काटकर मनाया जन्मदिन।
आज दिनांक 14 अप्रैल 2025 को सिरोही के निकट मांडवा गांव में बहुजन समाज के लोगों ने भारतीय संविधान के निर्माता ,एवं शोषितों वंचितों व महिलाओं के मुक्तिदाता विश्व रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की 134वीं जयंती पर दीप प्रज्ज्वलित व केक काटकर मनाया जन्मदिन।
साथ ही डॉ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के आदर्शों, सिद्धांतों, एवं विचारों चलने पर संकल्प लिया। जिसमे भीम आर्मी राजस्थान पूर्व प्रदेश मीडिया प्रभारी इन्द्र राठौड हरीश कुमार रामाराम कानाराम प्रतापराम राठौड़ निर्मल कांतिलाल अशोक राठौड़ मांगीलाल सुरेश , गोविंद अर्जुन हर्षित प्रदीप निखिल सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे….


