
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा/पिन्टु अग्रवाल
सुमेरपुर में पशुपालन, डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत का 61वां जन्मदिन मनाया गया। जन्मदिन के अवसर पर जवाई बांध रोड स्थित डॉ. देवल पटेल हॉस्पिटल में ब्लड बैंक का उदघाटन कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत व बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने किया इस दौरान स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसमें 251 यूनिट से अधिक रक्त संग्रह हुआ।

मंत्री कुमावत व विधायक राणावत ने रक्तदाताओं का सम्मान कर उत्साहवर्धन करते हुए पुरुषकर्त भी किया।
मंत्री ने कहा कि पाली जिले के अस्पतालों में आपातकालीन स्थिति में रक्त की कमी न हो, इसके लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। यह शिविर देश की वर्तमान परिस्थितियों और सीमाओं पर तैनात सैनिकों को समर्पित भाव से आयोजित किया गया।
मंत्री कुमावत ने संवेदनशील माहौल को देखते हुए जन्मदिन पर साफा या माला स्वीकार नहीं की। यह उनके राष्ट्र के प्रति समर्पण और गंभीरता को दर्शाता है। यह आयोजन युवाओं के लिए प्रेरणा बन रहा है।
शिविर संयोजक डॉ. देवल पटेल ने कहा कि हॉस्पिटल हर आपात स्थिति के लिए तैयार है। भारत-पाक युद्ध जैसे हालात में भी सेवाएं देने को तत्पर हैं।


