PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-नागौर से चूना पत्थर भरकर सूरत जा रहे ट्रॉले के केबिन में रविवार रात साढ़े 8 बजे अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इसी दौरान पीछे से रात्रि गश्त में निकले डीएसपी की टीम ने ट्रॉले को सड़क किनारे करवाया और अग्निशमन वाहन को बुलवाया। अग्निशमन वाहन के आने से पहले ही केबिन जलकर खाक हो गया।
ब्यावर-पिंडवाड़ा फोरलेन स्थित सिरोही टनल के पास नागौर से चूना पत्थर भरकर सूरत के लिए रवाना हुआ ट्रॉला जैसे ही पहुंचा। इसी दौरान रात्रि गश्त पर निकले डीएसपी मुकेश चौधरी की नजर अचानक इंजन के नीचे आग पर पड़ी।
उन्होंने तुरंत वाहन ड्राइवर को इशारा करते हुए ट्रॉले को सड़क किनारे खड़ा करवाया। जैसे ही ड्राइवर नीचे उतरा अचानक उसमें आग तेजी से भड़क गई और देखते ही देखते पूरे केबिन में आग लग गई। तब तक डीएसपी ने पुलिस कंट्रोल रूम के साथ ही कोतवाली पुलिस और अग्निशमन वाहन को सूचना देखकर मौके पर बुलवाया। अग्निशमन वाहन 7 मिनट में घटनास्थल पहुंचा। तब तक ट्रॉले का केबिन बुरी तरह जल गया। करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका। इस दौरान कोतवाली पुलिस ने पिंडवाड़ा की ओर जाने वाले वाहनों का रास्ता डायवर्ट किया और NHAI को सूचना देकर मौके पर क्रेन बुलवाई।
ट्रॉले के ड्राइवर छपरा (बिहार) निवासी सत्येंद्र माझी ने बताया कि उत्थमण टोल प्लाजा से करीब 5 किलोमीटर पहले वह एक होटल पर आधे घंटे तक रुका था। वहां से रवाना होकर टनल के पास जैसे ही पहुंचा, तभी पुलिस वालों ने उसे रोक दिया। अगर वह नहीं रुकता तो टनल के अंदर पहुंचते ही भीषण आग लग जाती, उसी में जलकर खाक हो जाते।