
PALI SIROHI ONLINE
भावाराम देवासी
बाली उपखंड के लुंदाड़ा के उप सरपंच केराराम देवासी के पुत्र हरीश कुमार देवासी ने दसवीं बोर्ड में 76.50 प्रतिशत अंक लाकर गांव क्षेत्र समाज का नाम रोशन किया
लुंदाड़ा उपसरपंच केराराम देवासी के पुत्र हरीश कुमार देवासी द्वारा गांव का नाम रोशन करने पर सरपंच जवारा राम मीणा समाजसेवी नाहर सिंह और ग्रामीणों ने उपसरपंच केरा राम व हरीश देवासी को बधाई दी


