
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-पालड़ी एम थाना क्षेत्र के उथमण गांव में गुरुवार को एक किसान के खेत में बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। हरि सिंह भाटी के खेत में दोपहर के समय यह हादसा हुआ।
आग लगने के शुरुआती समय में किसी को इसकी जानकारी नहीं हुई। जब आग ने विकराल रूप लिया, तब आस-पास के खेतों में काम कर रहे किसान और मजदूरों ने धुएं की लपटें देखी। स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया।
शिवगंज से अग्निशमन वाहन को सूचना दी गई। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक खेत में खड़ी फसल और बाड़ जलकर राख हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलने पर पटवारी और आरआई ने मौके का मुआयना किया। नुकसान का आकलन किया जा रहा है।


