
PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल
पाली जिले के बाली उपखंड के बेरडी ग्राम पंचायत क्षेत्र में खेतों में लगी अचानक आग आग लगने से आदिवासी पशुपालक लुंबा राम पुत्र कालाराम गरासिया निवासी बेरडी की रहवासी झोपड़ी जल गई झोपड़ी जलने के साथ आग इतनी फैली की आसपास के खेतों में भी रखा चारा बाढ़ वह पेड़ पौधे भी जल कर नष्ट हो गए आग की सूचना पर बेरडी सरपंच प्रतिनिधि भगवती लाल वह रामपुरा सरपंच व आदिवासी नेता कैलाश गरासिया ग्राम विकास अधिकारी सुमित कुमार ने भी बाली अग्निशमन वाहन को सूचना दी अग्निशमन वाहन ने आकर आग पर काबू पाया जब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था
पीड़ित लुंबा राम गरासिया ने बताया कि मेरे रहवासी झोपड़ी में कपड़े बर्तन जेवरात व करीब 20 बोरी अनाज जलकर राख हो गया यह अनाज कुछ दिन पहले ही गेहूं पैदा किए थे जो जलकर राख हो गए हैं गनीमत अच्छी रहेगी झोपड़ी में मेरे तीन बच्चे खेल रहे थे पर आग लगते ही बच्चे भाग कर बाहर आ गए जिस की बड़ी अनहोनी नहीं हो पाई वही मेरी पत्नी भी रोजगार के सिलसिले में मजदूरी पर गई हुई थी मैं भी अन्य कार्य से किसी दुकान पर कार्य से गया हुआ था आग की सूचना से मैं वह ग्रामीण सभी मौके पर पहुंचे जब तक सब जलकर राख हो चुका था




