PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-सिरोही जिला कांग्रेस कमेटी की नवीन कार्यकारिणी के नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढ़ा से मुलाकात की। इस अवसर पर लोढ़ा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है, उसका निष्ठापूर्वक पालन करते हुए पार्टी हित में कार्य करें।
लोढ़ा ने कहा कि प्रदेश स्तर से कोई भी जनहितकारी कार्यक्रम दिया जाए, उसमें सभी जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी, और कार्यकर्ता अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं।
पूर्व विधायक ने बताया कि अशोक गहलोत सरकार ने कई जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की थीं, जिनसे गरीबों का जीवन सुधारने में मदद मिली, लेकिन वर्तमान भजनलाल सरकार ने एक साल के शासनकाल में ऐसी कोई जन कल्याणकारी योजना शुरू नहीं की है।
इस दौरान पूर्व लोकसभा प्रत्याशी संध्या चौधरी, नव निर्वाचित जिला उपाध्यक्ष कीर्ति कच्छवा, महासचिव नरगिस कायमखानी, शिवशंकर शर्मा, शमशादअली अब्बासी, परवीन बानो, ललितादेवी गरासिया, सुनील अग्रवाल, वकील सिंह वासड़ा, सिमरन कुमारी, रहीम खान, शेर मोहम्मद और नगर कांग्रेस शिवगंज अध्यक्ष हनुमंत सिंह देवड़ा सहित अन्य लोग मौजूद थे।