
PALI SIROHI SIROHI ONLINE
पाली-पाली के सुमेरपुर रोड पर स्थित एक दूध डेयरी के गोदाम पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान मिलावट के शक में यहां से 360 किलो घी और 135 किलो वेज फैट सीज किया। जांच के लिए चार सैंपल भेजे।
CMHO डॉ. विकास मारवाल ने बताया कि सीओ सिटी ऊषा यादव की सूचना पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेश शर्मा, दिलीपसिंह यादव टीम के साथ सुमेरपुर रोड स्थित डेयरी के गोदाम पहुंचे। यहां से टीम ने 40 KG के 9 ड्रम में 360 लीटर घी और 15 किलो के 9 शील्ड पैक वेज फैट के टीन जब्त किए। इसके साथ ही 2 घी, एक वेज फैट, एक दूध का सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजा। सीएमएचओ डॉ. विकास मारवाल ने बताया कि मिलावट के खिलाफ आगे भी निरंतर चिकित्सा विभाग की ओर से कार्रवाई जारी रहेगी।


