
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही पुलिस ने कालंद्री में ज्वैलर्स की दुकान से हुई चोरी के मामले में एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने चोरी का माल खरीदने के आरोप में सुरेश कुमार सोनी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में हत्या समेत 8 मामले दर्ज हैं।
चामुंडा ज्वैलर्स के मालिक थाना राम ने 20 जनवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 19 जनवरी की रात में चोरों ने दुकान से सोने-चांदी के गहने और नकदी चुरा ली। पुलिस ने पहले इस मामले में तीन आरोपियों विक्रम दान चारण, कमलेश माली और राजेंद्र सिंह राव को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पता चला कि चोरी का माल अहमदाबाद निवासी सुरेश कुमार सोनी को बेचा गया था।
एसपी अनिल कुमार के निर्देश पर गठित टीम ने सुरेश सोनी को गिरफ्तार कर लिया। थाना अधिकारी टीकमाराम के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक दिनेश कुमार, घेवरचंद और कई अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।


