PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही भाजपा की नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष डॉ. रक्षा भंडारी ने अपने पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद धार्मिक स्थलों का दौरा किया। उन्होंने सर्वप्रथम सारणेश्वरजी महादेव के दर्शन किए, इसके बाद नाडोल आशापुरा माताजी, सोनाणा खेतलाजी और मुंडारा चामुंडा माताजी के मंदिरों में पूजा-अर्चना की। मंदिर यात्रा के दौरान उन्होंने क्षेत्र में शांति और समृद्धि की कामना की।
कार्यक्रम का विशेष क्षण तब आया जब राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने डॉ. भंडारी का चुनरी ओढ़ाकर औपचारिक स्वागत किया और उन्हें नए पद के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें मंडल अध्यक्ष चिराग रावल, ताराचंद कुमावत, महिपाल चारण, दक्षा देवड़ा, गंगाराम खंडेलवाल, कुंदनमल राठी, नरेश सिंघी, मोहनलाल सोलंकी, रामलाल मेघवाल, राजेंद्र सिंह चौहान, कैलाश मेघवाल, इंदर सिंह मकवाना, शैतान सिंह, बाबूसिंह माकरोडा, वेलाराम पुरोहित और हार्दिक देवासी प्रमुख रूप से शामिल थे।




