PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही में 76वें गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन अरविंद पवेलियन में किया गया। कार्यक्रम में राज्य मंत्री ओटाराम देवासी और सांसद लुंबाराम चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह की शुरुआत राज्य मंत्री देवासी द्वारा ध्वजारोहण से हुई, जिसके बाद उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली।
कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण 1100 से अधिक छात्राओं द्वारा किया गया सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन रहा। मार्च पास्ट में राजस्थान सशस्त्र पुलिस बल, राजस्थान पुलिस, महिला पुलिस, गृह रक्षा दल, एनसीसी के विभिन्न विंग और विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों ने भाग लिया
समारोह में अतिरिक्त कलेक्टर डॉ. दिनेश राय ने राज्यपाल का संदेश पढ़ा। छात्रों ने देशभक्ति गीतों और लोक नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुत की गई झांकियों में सड़क सुरक्षा और महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। दिव्यांगजनों को राज्य मंत्री देवासी, सांसद चौधरी, कलेक्टर अल्प चौधरी और एसपी अनिल कुमार द्वारा तिपहिया वाहन वितरित किए गए। समारोह में शहर और आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। इससे पहले कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने अपने-अपने कार्यालयों पर ध्वजारोहण किया।

