
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गुजरात के बनासकांठा कांग्रेस किसान मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष ठाकुरसी भाई वेरसी भाई रेबारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार तस्करों की निशानदेही हुई है।
इससे पहले 10 अप्रैल को डीएसटी टीम और पिंडवाड़ा पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार से 3 किलो 390 ग्राम अफीम का दूध बरामद किया था। इस मामले में मध्य प्रदेश के मंदसौर के दो युवकों विक्रम धनगर और लालूराम गायरी को गिरफ्तार किया गया था।
स्वरूपगंज थाना अधिकारी कमल सिंह की जांच में पता चला कि यह अफीम का दूध गुजरात के बनासकांठा में रहने वाले कांग्रेस नेता ठाकुरसी भाई के लिए लाया जा रहा था। पुलिस ने मावसरी आकोली स्थित उनके निवास से उन्हें गिरफ्तार कर लिया। मामले में पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है।


