PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-गोयली रोड स्थित रावल ब्राह्मण छात्रावास में शुक्रवार को रावल ब्राह्मण स्वाभिमान मंच द्वारा प्रतिभावान सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर समाज की कुल 180 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम छात्रावास अध्यक्ष राजेश रावल, स्वाभिमान मंच संयोजक सुरेश रावल मांडवा, मंच संरक्षक राकेश रावल सहित समाज के कई गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
पूर्व शिक्षा अधिकारी जगदीश रावल ने कहा कि समाज की प्रतिभाओं का सम्मान समारोह एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे उनका हौसला बढ़ता है। उन्होंने समाज में शिक्षा के प्रति चल रही पहल की सराहना की और भामाशाहों के सहयोग को भी सराहा।
रावल ने जोर दिया कि समाज की उन्नति तभी संभव है जब बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करें। उन्होंने कहा कि बेटियों ने हर क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है, और उनके सम्मान से समाज का गौरव बढ़ा है। रावल ने सभी से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि किसी भी बच्ची की प्रतिभा संसाधनों की कमी के कारण बाधित न हो।
छात्रावास सचिव प्रकाशराज रावल ने कहा कि आज का युग प्रतिस्पर्धा का है, लेकिन प्रतिस्पर्धा के साथ मूल्यों का होना भी आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों से केवल अंक प्राप्त करने के बजाय ज्ञान अर्जित करने की दिशा में आगे बढ़ने का आह्वान किया। जीरावल ने यह भी कहा कि समाज और देश को उनकी मेधा की आवश्यकता है और बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक आगे बढ़ाने की जरूरत है।
रावल स्वाभिमान मंच संयोजक सुरेश रावल ने कहा की जब हम अपने बच्चों की उपलब्धियों पर गर्व महसूस करते हैं, तो यह उस सामूहिक प्रयास का परिणाम होता है जो परिवार, शिक्षक और समाज मिलकर करते हैं। हमारी कोशिश है कि हर बच्चे को आगे बढ़ने का समान अवसर मिले ताकि कोई भी प्रतिभा दब न जाए।
कार्यक्रम प्रभारी राहुल रावल ने कहा की आज जिन प्रतिभाओं का सम्मान किया जा रहा है, वे हमारे समाज की शान हैं। इन बच्चों ने यह साबित किया है कि लगन और परिश्रम से हर मुकाम हासिल किया जा सकता है। हमारा मंच हमेशा से युवाओं को प्रोत्साहन देने के लिए तत्पर रहा है, और आगे भी ऐसे आयोजनों का सिलसिला जारी रहेगा।
महेंद्र रावल भंदर ने कहा की स्वाभिमान मंच की नींव के साथ ही मंच के सामाजिक उत्थान को लेकर कई कार्य किए जिसमे शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में किए गए सराहनीय है इसके साथ ही वरिष्ठ जनों का सम्मान, जनप्रतिनिधि सम्मान कार्यक्रम सहित अन्य कई कार्य भी किए है।
प्रतिभाओं का सम्मान समाज की सकारात्मक सोच को दर्शाता है। हमें केवल डॉक्टर, इंजीनियर या अफसर बनाने की नहीं, बल्कि अच्छे इंसान बनाने की भी जिम्मेदारी लेनी होगी। बच्चों में संस्कार और अनुशासन जितना मजबूत होगा, उतनी ही सशक्त हमारी आने वाली पीढ़ी बनेगी।
इस दौरान राजू रावल, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण रावल, विनोद रावल गोयली, भरत मोरली, नरेश, कन्हैयालाल, पारसमल, सुरेश, कांतिलाल, दिनेश, भरत, हितेश, विक्रम, नरेश, कमलेश, व्यास, भंवर, छगन लाल, चुन्नीलाल, रमेश, हरि किशन, रविंद्र अरठवाडा, कान्तिलाल, विष्णु रावल, हिम्मतरावल, कन्नू भाई, भरत रावल सहित समाज बन्धु मौजूद रहे
