
PALI SIROHI ONLINE
जगदीश सिंह गहलोत नारलाई
बडौद-ग्राम पंचायत बड़ोंद के राजस्व गाँव बड़ोंद के सिंदरली रोड पर स्थित बेरा संनवा पर खेत मे अज्ञात कारणों से लगी आग,जिसमे चुनीलाल जी के खेत मे थोड़ा खाखला जला बाकी किसी प्रकार से कोई जन हानि नही हुई lआग को अग्निशनम बुलाकर आग पर काबू पाया ll
सूचना मिलते ही बड़ोंद प्रशासक गोविंद पूरी गोस्वामी तत्काल मौके पर पहुँचे ll साथ मे प्रयागराज पुरी और श्रवण पूरी की सहायता से टीम के साथ मिलकर आग पर काबू पाया गया lll


