PALI SIROHI ONLINE
शिवगंज-अंबिका कॉलोनी में एक विवाहिता ने घर में साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय घर में वह अकेली थी, उनका पति व बेटा दुकान पर थे। दोपहर को बेटा घर पहुंचा तो इस घटना की जानकारी हुई। घटना रविवार दोपहर 3 बजे की है। पुलिस के अनुसार पति छगनलाल सोनी ने पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि पिंकी (49) घर में अकेली थी। रिपोर्ट में बताया कि पत्नी का दिमाग का इलाज चल रहा था। पीहर पक्ष के लोग आने के बाद पोस्टमार्टम हुआ।