
PALI SIROHI ONLINE
सादड़ी-चंदन चोरी वारदात बाद शुक्रवार मध्य रात्रि फालना मुख्य मार्ग स्थित महावीर कॉलोनी में एक बंद मकान के अज्ञात चोरों ने ताले तोड़कर 20 हजार की नकदी चुराई, सोने चांदी जेवरात की तलाश में तोड़फोड़ कर मकान खंगाल दिया, सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना कर प्राथमिकी दर्ज की।
पुलिस को प्रतापगढ़ बावरियों का झुंपा निवासी डीएमबी स्कूल प्रशासनिक कार्मिक कुंपाराम ने रिपोर्ट में बताया कि प्रतापगढ़ झुंपा बस्ती के अतिरिक्त उनका एक मकान महावीर कॉलोनी में है। यहां से 5-6 माह पूर्व उनकी पौत्री की शादी की, पुत्र परिवार सहित प्रवास रहता है, पीछे यह मकान बंद रहता है, शुक्रवार रात अज्ञात चोर मकान घुसे और दरवाजों-अलमारी व संदूकों के ताले तोड़कर सामान बिखेर दिया, जो हाथ लगा ले गए। बहु ने बताया अलमारी की सन्दूक में 20 हजार रुपए रखे थे जो चोर ले गए है। बेटा व बहु के आने पर जेवरात चोरी का पता चल पाएगा, पुलिस ने मौका मुआयना कर आसपास के सीसीटीवी कैमरा से फुटेज तलाशे समाचार लिखे जाने तक कोई सुराग नहीं था।


