
PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल
बाली। उपखण्ड के मोरी ग्राम में
अति प्राचीन चारभुजा (ठाकुरजी) मंदिर मोरी श्रृंगार छतरी निर्माण कार्य में स्थानीय लोगो प्रवासी भाइयो ओर स्नेहियो के सकारात्मक समर्थन ओर सहयोग कर्ताओं के द्वारा दिल खोलकर दी जा रही दानराशि ओर सहयोग से अति प्राचीन चारभुजा (ठाकुरजी )मंदिर मोरी श्रृंगार छतरी निर्माण कार्य में सहयोग राशि भक्त भाविक ओर श्रद्धालु दिल खोल कर राशि का सहयोग कर रहे हैं। इसको लेकर समाज सेवी करण सिंह राजपुरोहित मोरी ने सभी दान दाताओं का आभार जताया।


