
PALI SIROHI ONLINE
Pintu Agarwal
पाली जिले के बाली उपखंड के सेसली ग्राम में एक बुजुर्ग महिला ने अपनी मौत से दो महापूर्व मौत की भविष्यवाणी करने का अजीबो गरीब मामला सामने आया है इस बुजुर्ग महिला का मौत से दो महापूर्व कब होगी मौत की जानकारी परिजनों को देते हुए का वीडियो भी हो रहा है तेजी से वायरल गौरतलब है कि महिला ने दो महापूर्व अपने परिजनों को नवरात्रि में भगवान के घर जाने की इच्छा बताई थी उस इच्छा के अनुरूप नवरात्रि में होमस्ठमी 5 अप्रैल 2025 को 95 वर्षीय सकू बाई धर्मपत्नी पूनम सिंह जाती राजपुरोहित निवासी सेसली का महिला द्वारा बताए गए तय तिथि के अनुसार महिला देवलोक हो गई
महिला के देवलोक होने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने देव मूर्ति महिला के अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में भीड़ जुटी वह हर कोई देव रूपी महिला जिसने अपनी मौत की भविष्यवाणी की थी जो सटीक साबित होने पर ग्रामीणों ने महिला को देव तुल्य मानकर अंतिम दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे
गौरतलब है कि देव तुल्य सकूबाई धर्मपत्नी पूनम सिंह राजपुरोहित के दो पुत्र एक पुत्री है वही बेटा पोत्रो पोत्रियो से भरा बड़ा परिवार है इनका पियर श्री सेला ग्राम में है मां के निधन पर पुत्रों ने गो पूजन विद्यालय बाल प्रसाद वह हरि कीर्तन का भी आयोजन किया देव तुल्य महिला का निधन होने की जानकारी पर बाली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल सिंह राजपुरोहित सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि समाज सेवक ग्रामीण रिश्तेदार भी शोक सभा में सम्मिलित हुए


