
PALI SIROHI ONLINE
Lakha ram grasiya
सायला-गांव हायला पंचायत विसमा में गणगौर मेला सम्पन्न हुआ।
सायरा ब्लॉक में गांव हायला में गणगौर मेला हर वर्ष की भांति इस वर्ष चैत्र शुक्ल बारस को रात्रि में व तेरस को दिन में मेला सम्पन्न हुआ जिसमें हायला बरावली चित्रावास पला पिपरना सहित विभिन्न गांवों से महिलाओं व पुरुषों ने भाग लिया जिसमें महिलाओं ने गौर व ज्वारा नचाने का आनंद लिया। और खेल देखने उमड़े श्रद्धालु। और यहां पर हनुमान जी,कालका माताजी व महादेव, सहित दर्शन किया। और मेला में विभिन्न प्रकार की दुकान लगाई मिठाई, सब्जी, गन्ना रस आम,रस,गुलफी, तरबूज सहित कई प्रकार की दुकानें लगी गणगौर समाप्त होने के पश्चात काफी लोग खरीदारी करते दिखाई दिया। यहां पर मेला व्यवस्था पुरे गांव के युवा व कोटवाल सहित व्यवस्था संभाली थी।मेला शान्ति पूर्ण सम्पन्न हुआ।


