
PALI SIROHI ONLINE
PINTU AGARWAL
पाली जिले के बाली थाना क्षेत्र में एक शर्मनाक वारदात सामने आई है बाली के गौरव पथ रोड स्थित देवासी मोक्ष धाम से अज्ञात चोरों ने शमशान में बना कमरे का ताला तोड़ कमरे के दरवाजा व अल्युमिनियम की शव ले जाने के लिए बनाई हुई सीढ़ी को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए पार्षद बगदी देवासी ने पुलिस में रिपोर्ट देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है अब शमशान से शव ले जाने की अल्युमिनियम की सीढ़ी चोरी करने वालों की तलाश में पुलिस लगी हुई है
गौरतलब है कि श्मशान घाट में शव रखने के लिए फ्रिज व शव जलाने के लिए लड़कियां व सीढ़ीओ का दानदाता सहयोग करते नजर आते हैं पर ऐसे भी चोर है जो की अंतिम यात्रा के सामान की भी चोरी कर शर्मनाक घटना को अंजाम दिया है इस घटना से देवासी मोक्ष धाम देवासी समाज के लोगों में अज्ञात चोरों के विरुद्ध रोष व्याप्त है



